: मध्यप्रदेश में मण्डला जिले के विश्व विख्यात कान्हा बाघ अभयारण्य में किसली वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बाघ मृत पाया गया है। अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि शनिवार को कान्हा बाघ अभयारण्य के गश्ती दल को किसली वन परिक्षेत्र के चिमटा इलाके के प्रकोष्ठ क्रमांक 780 में एक अवयस्क बाघ मृत मिला ।
उन्होंने कहा कि इस बाघ का सूक्ष्म परीक्षण करने पर यह पाया गया कि उसकी गर्दन पर दांतों के निशान थे। कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रतीत होता है कि इस अवयस्क बाघ को आपसी लड़ाई में एक बड़े बाघ ने मार दिया होगा। उन्होंने बताया कि मृत बाघ की फोरेसिंक जांच की जाएगी।