कंगना अपने परिवार के साथ अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश गई हैं। हालांकि कंगना के दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हे बर्थडे विश किया है। इतना ही नहीं कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। जिसमें रंगोली ने कंगना के बचपन की एक खास तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में कंगना बाएं तरफ बैठी नजर आ रही है। इस तस्वीर में कंगना को पहचानना मुश्किल है। अगर एक बात पर गौर की जाए तो पहले के मुकाबले कंगना के लुक में काफी बदलाव आ गया है। हालांकि बॉलीवुड सेलेब्स से पंगा लेने का तरीका अभी भी पुराना है। बता दें कि कंगना हाल ही में फिल्म पंगा में नजर आई थी। तो वहीं उनके आगामी प्रोजेक्टस हैं-थलाइवी,तेजस और धड़ाक है।