17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिवंगत सदस्य महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की बैठक दो...

दिवंगत सदस्य महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की बैठक दो बजे तक स्थगित

4

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा सदस्य दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद निचले सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बिहार के बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से जदयू सांसद महतो के निधन की जानकारी दी।

सदन ने कुछ पल का मौन रखकर दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी। महतो पंद्रहवीं लोकसभा में भी सदस्य रहे थे। वह तीन बार बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे।  उनका निधन गत 28 फरवरी को 72 वर्ष की आयु में नयी दिल्ली में हो गया।

दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के बाद अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी बीच आम आदमी पार्टी के भगवंत मान दिल्ली हिंसा को लेकर एक पोस्टर दिखाते हुए आसन के समीप आ गये।