अमेरिका के टेनेसी में चार हत्याओं के दोषी एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को मौत की सजा दे दी गई। 58 वर्षीय निकोलस सटन को 1985 में एक कैदी की हत्या का दोषी पाया गया था। उस समय सटन अपनी दादी की हत्या की सजा काट रहा था। 1979 में जब सटन ने अपनी दादी की हत्या की थी तब उसकी उम्र 18 साल थी। सटन ने पुलिस को दो और शवों के बारे में बताया था और इन लोगों की हत्या का अपराध भी स्वीकार किया था। उसके वकील ने जनवरी में राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर बिल ली से दया की अपील की थी। लेकिन ली ने इस आग्रह को खारिज कर दिया।
सटन के बचावकर्ता ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से आदर्श कैदी रहा है और कुछ पीड़ितों के परिवारों ने उसे माफ भी कर दिया जिसमें उसके हाथों मारे गए कैदी की बेटी भी शामिल है। टेनेसी में 2009 में जहर के इंजेक्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद मौत की सजा रोक दी गई थी लेकिन 2018 में इसे शुरू कर दिया गया। इसके बाद से सटन सातवां ऐसा कैदी है जिसे मौत की सजा दी गई । वह पांचवा ऐसा व्यक्ति है जिसने इलेक्ट्रिक चेयर के जरिए मौत चुनी। अमेरिका में इस साल मौत की सजा दिए जाने का यह चौथा मामला है।