इन मंत्रों का जाप
इन मंत्रों का जाप करे अवैधव्यं च सौभाग्यं देहि त्वं मम सुव्रते।
पुत्रान् पौत्रांश्च सौख्यं च गृहाणार्घ्यं नमोस्तु ते॥
इसके बाद सावित्री और सत्यवान की पूजा करके बरगदकी जड़ में पानी दें।
अत: में इस मंत्र से वटवृक्ष की प्रार्थना अवश्य करें
यथा शाखाप्रशाखाभिर्वृद्धोसि त्वं महीतले।