बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर फिल्म मेड इन चाइना का पोस्टर के बाद ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। मूवी में अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में दिखेंगे। मेड इन चाइना में पहली बार राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी बनी है।
फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मजेदार कंटेंट वाली ये मूवी यकीनन ही दर्शकों को सिनेमाहॉल में एंटरटेन करेगी। मेड इन चाइना एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन की कहानी है, जो एक सफल एंटरप्रन्योर बनने के मकसद से चीन जाता है। फिल्म में मौनी रॉय एक्टर राजकुमार राव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।