17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नोएडा में नहीं थम रहा अपराध, अज्ञात बदमाशों ने की दो बैंक...

नोएडा में नहीं थम रहा अपराध, अज्ञात बदमाशों ने की दो बैंक गार्ड्स की हत्या

14

नोएडा के सेक्टर-1 में अज्ञात लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के दो गार्डों की हत्या कर दी। बैंक के गार्ड देर रात बैंक के बाहर सिक्योरिटी में तैनात थे। ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर बैंक लूटना चाहते थे, और इसी वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।


आशंका जताई जा रही है कि इस दर्दनाक वारदात को बृहस्पतिवार देर रात को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार सुबह सात बजे जब कर्मचारी बैंक आया और बैंक का दरवाजा खोलना चाहा तो अंदर से बंद मिला। काफी समय बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बैंक के मैनेजर और पुलिस को तुरन्त फोन किया। पुलिस के आने के बाद ही बैंक का दरवाजा खोला गया । दरवाजा खेलेने पर देखा तो दोनों गार्ड खून से लतपत पड़े हुए थे। पुलिस ने तुरंत दोनों गार्ड को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बदमाशों ने तेज़ धारदार हथियार से गार्डों के सिर पर चोट मारकर की हत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।