बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कुच दिनों पहले अपने क्रश के बारे में बताया था। करीना ने ‘डांस इंडिया डांस 7’ शो में कहा था कि उनका आशिकी फिल्म वाले राहुल रॉय पर क्रश था। करीना की ये बात सुनकर राहुल हैरान रह गए थे ।
फिल्म आशिकी से अपार सफलता मिलने के बाद राहुल को एक के बाद एक कई फिल्में मिली। लेकिन कोई भी फिल्म उनकी सफलता को भुना नहीं सकी और धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री में गुमनामी की जिंदगी जीने लगे।
फिल्मों के अलावा राहुल रॉय ‘बिग बॉस सीजन 1’ में भी नजर आए थे, इस शो को जीता भी था। साल 2017 में राहुल रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। राहुल रॉय फिलहाल मुंबई में रहते हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है।