मुबंई सागा को लेकर बेचैन हुए संजय गुप्ता, सोशल मीडिया पर बताई दिल की बातबाटला हाउस के बाद जॉन फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म ‘मुंबई सागा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जॉन के अलावा जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी नजर आऐंगे। हालाकि फिल्ममेकर संजय गुप्ता फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर, उत्साहित, बेचैन और नर्वस हो गए। संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया।
संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं। दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होऊंगा। मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं। वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर ‘मुंबई सागा’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं”।
बता दें कि फिल्म की कहानी बॉम्बे से मुबंई बनने के सफर पर है। देखा जाए तो पुरी गैंग्स्टर स्टोरी है, जिसे बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इससे पहले संजय गुप्ता काबिल, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में बनाई है।