वक्त के साथ-साथ भूमिका भी बदली

0

2003 में ‘तेरे नाम’ से फिल्मी करियर शुरु किया था भूमिका चावला ने। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो ऐसा माना जा रहा था कि भूमिका का फिल्मी सफर काफी लंबा चलेगा, लेकिन ऐसा नही हुआ। हिंदी सिनेमाजगत में भूमिका को 16 साल हो गए हैं और इतने सालों में उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है।भूमिका की पहली फिल्म yuvakudu थी, यह एक तेलुगू फिल्म थी। इसके बाद ही भूमिका साउथ फिल्मों की एक अच्छी कलाकारा बन गई थीं। इसके बाद ही  उन्हें ‘तेरे नाम’ फिल्म में काम करने का मौका मिला। लोगों ने उनके काम को खूब सराहा फिर उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आने लगे।

2004 में फिल्म ‘रन’ में काम किया भूमिका ने जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।  2007 में ‘गांधी, माई फादर’ के बाद 2016 में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड लव स्टोरी आई थी। ‘एमएस धोनी’ में भूमिका का लुक एकदम अलग था की एक झलक में तो लोग पहचान भी नही पाए।

भूमिका फिल्मों में आने से पहले योगा सीखती थीं। भरत ठाकुर भूमिका के योगा ट्रेनर थे और उसके बाद वो दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर दोनों ने शादी कर ली।