17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood 15 अगस्त के मौके पर अक्षय का चौका, मिशन मंगल की बंपर...

15 अगस्त के मौके पर अक्षय का चौका, मिशन मंगल की बंपर ओपनिंग

3

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल अक्षय अपने फैंस के लिए देशभक्ति से जुड़े नए कंटेंट के साथ खुद को पेश करते हैं, और सबका दिल जीत लेते हैं। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार के दिन अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म मिशन मंगल काफी लकी साबित हुई है। मिशन मंगल ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग हासिल की हैं। मिशन मंगल ने 29.16 करोड़ के साथ अपनी धाक जमाई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं। वैसे पहले दिन 29 करोड़ तक की कमाई के अनुमान भी लगाए गए थे। इस कमाई के साथ मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है।

पहले दिन ओपनिंग के मामले में मिशन मंगल साल की दूसरी बड़ी फिल्म भी है। पहले नंबर पर सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत है। भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़से पना खाता खोला था।