बॉलीवुड इंडस्ट्री में नागिन का किरदार प्ले करने की बात होती है तो जुबां पर एक ही नाम आता और वो नाम है श्रीदेवी। श्रीदेवी ने नगीना फिल्म में नागिन का किरदार निभाकर काफी चर्चा बटोरी थीं। फिल्म में उन्होंने असली सांपों के साथ स्टंट किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी आंखों तक को दांव पर लगा दिया था। बात यहां तक पहुंच गई थी कि उनकी आंखें हमेशा के लिए खराब होने के कगार पर पहुंच गई थी।
दरअसल, फिल्म में नागिन बनने के लिए श्रीदेवी कई तरह के लेंस लगाती थीं जो अलग-अलग कलर के होते थे। खबरों की मानें तो लेंस इस्तेमाल करने से श्रीदेवी की आंखें खराब हो गई थीं। सुनने में ये भी आया था कि डॉक्टर ने उन्हें लेंस के लिए सख्त हिदायत दी थी कि अगर वो वापस लेंस का इस्तेमाल करेंगी तो उनकी आंखों से रोशनी भी जा सकती हैं। सेट पर अक्सर श्रीदेवी अपनी आंखों में दवाइयां डालती थी।