17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी उड़ाई,16 जवान ...

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी उड़ाई,16 जवान शहीद

12

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी है जिसमें लगभग 16 जवान शहीद हो गये है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली नक्सलवाद प्रभावित इलाका है। ये घटना उस समय हुई जब नक्सलवादियों ने वहां लगभग 25 से 30 गाड़ियों को आग लगा दी थी जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीम वहां जा रही थी। रास्ते में उन पर नक्सलियों ने IED से हमला किया जिसमें 16 जवान शहीद हो गऐ।

इसके पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलवादियों ने लगभग 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी। इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ।
इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के मतदान के पहले चरण से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चीरौली में CRPF के पेट्रोलियम टीम पर नक्सलवादियों ने IED से हमला किया था जिसके चपेट में कई जवान आऐ थे ।

हालांकि, इस ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।