वायरल फीवर से एक जवान की मौत

8

18 आसाम राइफल के एक जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जवान दो दिन से वायरल फीवर से पीड़ित था। जवान का शव गुरुवार दोपहर उनके पैतृक गांव चौनाला लाया गया। जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद रामगंगा घाट में उनके पुत्र और भाइयों ने उन्हें मुखाग्नि दी।

जवान की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है और घर में कोहराम मचा हुआ है।थल के चौनाला गांव निवासी आनंद सिंह धामी 58 साल के थे।

18 आसाम राइफल इंफाल में तैनात थे। वे पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे। धामी की तबियत बिगड़ते देख उनके साथी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।