सत्ते पे सत्ता के रीमेक की तैयारी शुरू, ऋतिक निभा सकते हैं अमिताभ का किरदार …

0

साल 1982 में आई सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। एक नए प्रोजेक्ट के लिए फराह खान और रोहित शेट्टी ने टीमअप किया है। कहा जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी की फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक होगी। मेकर्स मेल लीड की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं। चर्चा है कि अमिताभ बच्चन के रोल के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करने की तैयारी है।

सूत्रों के मुताबिक, ”फराह खान ने ऋतिक रोशन के साथ ये आइडिया शेयर किया है। एक्टर ने प्रोजेक्ट के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। फराह खान ने पूरी स्क्रिप्ट पर काम कर इसे आज के समय के मुताबिक बनाया है। इस प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स को बिग बी जैसे बड़े सितारे की जरूरत हैं। बिग बी का रोल पर्दे पर निभाने के लिए ऋतिक रोशन मेकर्स की पहली पसंद हैं”।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-