उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर कुछ दिन पहले दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए बना मोहल्ला क्लीनिक खुद बीमार था, लेकिन 10 नवम्बर को मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल करने खजूरी चौक पहुंचे इंडिया ग्राम न्यूज के संवाददाता ने इसका जायजा लिया तो, वहां स्थिति कुछ ओर ही थी। जहां ना ईलाज कराने वाले मरीज थे और ना ही ईलाज करने वाले डॉक्टर थे। लोगो के लिए बने मौहल्ला क्लीनिक के चारो तरफ गंदगी के ढेर लगे थे और आवारा पशु के रहने के लिए घर। मौहल्ला क्लीनिक की हालत इतनी खस्ता थी कि वह किसी खंडर से कम नही लग रहा था। जिस की शायद केजरीवाल सरकार को खबर नहीं थी।वही इंडिया ग्राम न्यूज के खबर चलाने के बाद मोहल्ला क्लीनिक की मरम्मत का काम शुरु हो चुका है….और दिल्ली सरकार के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर सफाई करवाने पहुंचे।
लेकिन इंडिया ग्राम न्यूज चाहता है कि जल्द से जल्द इस मोहल्ला क्लीनिक काम सुचारु रुप से चलता नजर आए। ताकि इलाके के लोगों को सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।