17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment शाहरुख की ‘जीरो’ का पहला गाना रिलीज

शाहरुख की ‘जीरो’ का पहला गाना रिलीज

5

शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जीरो’ का पहला गाना आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने के बोल हैं ‘मेरे नाम तू’। ये गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा पर फिलमाया गया है जो आपके दिल को छू जाएगा। गाने के बोल काफी खूबसूरत हैं जिसे इरशाद कामिल ने गाया हैं और अजय-अतुल की जोड़ी ने इसका कम्पोजीशन किया है।Image result for शाहरुख की 'जीरो' का पहला गाना रिलीजगाने में अनुष्का शर्मा व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख खान उनके साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा के सामने डांस कर उन्हें हंसाते दिख रहे हैं। गानें से पहले शाहरुख जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।Image result for शाहरुख की 'जीरो' का पहला गाना रिलीजबता दें कि शाहरुख ने ट्विटर पर गाना रिलीज होने की जानकारी दी। शाहरुख ट्वीट कर लिखते हैं- क्या बात है बउआ सिंह भाई! ये थोड़ा सा बैड है, थोड़ा सा मैड है, पर अपनी लेडी के लिए एकदम बेस्ट है! जरा इस पर भी नजर डाल लो आफिया (अनुष्का शर्मा) ये इतना बुरा भी नहीं है।

फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं अनुष्का शर्मा एक फिजिकली चाइलैंज्ड साइंटिस्ट के रूप में नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा कटरीना कैफ का किरदार एक किरदार एक शराबी अदाकारा का होगा, जो अपनी जिंदगी से परेशान दिखेगी।