नई दिल्ली- आज नोटबंदी को पूरे दो साल हो गए। 8 नवंबर 2016 की आधी रात को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। अरुण जेटली ने इन नोटों पर बैन लगाकर अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसे बड़ा फैसला बताया और कहा कि ये सिर्फ काला धन खत्म करने के लिए नहीं, बल्कि कई चीजों के लिए उठाया गया था।
Arun Jaitley said note ban had a huge impact in formalising the economy
Read @ANI story | https://t.co/Bej6M5zB97 pic.twitter.com/dtTSZPVazA
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2018
Therefore the tax payer had to pay not only his own taxes but in order to run the system of governance also pay the share of the evaders. Hence there was a need to formalise the Indian economy: Finance Minister Arun Jaitley #Demonetisation
— ANI (@ANI) November 8, 2018
वहीं नोटबंदी के मौके पर कांग्रेस बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधने की पूरी तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने नोटबंदी की दूसरी सालगिरा पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने पिछले चार साल में अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Assam: Congress workers in Guwahati staged a protest as a part of Black Day, being observed by the party to mark the second anniversary of #Demonetisation. pic.twitter.com/4klyrMY7jh
— ANI (@ANI) November 8, 2018
मनीष तिवारी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले नोटबंदी की थी जिससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नोटबंदी के समय भी इसका विरोध किया था और अब भी विरोध कर रही है।