
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में एक आधुनिक “यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन” बनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में ₹15 करोड़ का दान भी दिया और श्रीनाथजी के भोग-आरती दर्शन कर पूज्य गुरु विशाल बावा साहेब से आशीर्वाद लिया।
करीब ₹50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सेवा सदन अगले तीन वर्षों में पूरा होगा। इसमें 100 से अधिक कमरे होंगे, जहां तीर्थयात्री और वरिष्ठ वैष्णव भक्त सुरक्षित व सम्मानजनक वातावरण में ठहर सकेंगे। परियोजना में 24 घंटे की मेडिकल यूनिट, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी सेवाएं, सत्संग एवं प्रवचन हॉल और पुष्टिमार्ग परंपरा पर आधारित भोजन की सुविधा भी होगी।
इस परियोजना से मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी सीधे जुड़े हुए हैं। मुकेश अंबानी ने कहा, हमें गर्व होना चाहिए कि हम वैष्णव हैं, सनातन धर्म और आचार्य परंपरा के अनुयायी हैं।
नाथद्वारा दौरे से पहले मुकेश अंबानी ने केरल के त्रिशूर जिले में स्थित गुरुवायुर मंदिर में दर्शन कर ₹5 करोड़ का दान दिया। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भगवान श्री वेंकटेश्वर के भी दर्शन किए।











