IMC 2025 में बोले पीएम मोदी: ‘जो देश कभी 2G से जूझ रहा था, आज हर जिले में 5G मौजूद है!

5

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की डिजिटल प्रगति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “जो देश कभी 2G से जूझ रहा था, आज उसी देश के लगभग हर जिले में 5G की पहुंच है।”

पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की तकनीकी क्षमता, युवाओं की सोच और देश के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने बताया कि भारत आज न सिर्फ 5G के विस्तार में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है, बल्कि जल्द ही 6G तकनीक की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक तक तेज़ और सुलभ इंटरनेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि “डिजिटल इंडिया अभियान ने गांव-गांव तक कनेक्टिविटी बढ़ाई है, और आज भारत डेटा खपत में विश्व का सबसे बड़ा देश बन चुका है।”

इस मौके पर उन्होंने युवाओं और स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहित किया और कहा कि आने वाला दशक ‘डिजिटल नवाचार’ का दशक होगा, जिसमें भारत अग्रणी भूमिका निभाएगा।

IMC 2025 में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों और स्टार्टअप्स ने भाग लिया। सम्मेलन में भारत की 5G और आगामी 6G तकनीक से जुड़ी नई परियोजनाओं और संभावनाओं पर चर्चा की गई।