चेन्नई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार, 35 करोड़ की कोकीन बरामद

3

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कस्टम विभाग और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की संयुक्त टीम ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक बॉलीवुड एक्टर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3.5 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

खुफिया इनपुट पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एक्टर रविवार सुबह सिंगापुर से चेन्नई पहुंचा था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया और तलाशी ली। जांच में उसके ट्रॉली बैग से सफेद पाउडर से भरे पाउच मिले। ड्रग टेस्ट में यह पाउडर कोकीन निकला।

कई फिल्मों में किया काम

गिरफ्तार एक्टर बॉलीवुड की कई फिल्मों में साइड रोल कर चुका है। वह करण जौहर की सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आया था। फिलहाल कस्टम विभाग ने उसकी पहचान सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया है।

कंबोडिया से सिंगापुर होते हुए पहुंचा चेन्नई

पूछताछ में एक्टर ने दावा किया कि वह कंबोडिया से सिंगापुर के रास्ते चेन्नई पहुंचा था। उसका कहना है कि कंबोडिया में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे ड्रग्स से भरा बैग दिया था और कहा था कि इसे चेन्नई एयरपोर्ट पर कोई वापस ले लेगा। हालांकि पुलिस को शक है कि यह खेप मुंबई और दिल्ली भेजी जानी थी।

जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एक्टर को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। कस्टम और DRI की टीमें अब इस मामले से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच में जुटी हैं।