त्योहारी तोहफ़ा: रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस की सौगात, कैबिनेट ने दी मंज़ूरी

2

त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 10.91 लाख से अधिक अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का उत्पादकता-लिंक्ड बोनस (PLB) देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सरकार ने 1,865.68 करोड़ रुपये की राशि मंज़ूर की है।

दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान

परंपरा के मुताबिक पात्र रेलवे कर्मचारियों को हर साल दुर्गा पूजा या दशहरा से पहले बोनस दिया जाता है। इस बार भी बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपये प्रति कर्मचारी तय की गई है। सरकार का कहना है कि यह राशि रेलवे कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन और दक्षता को प्रोत्साहित करेगी।

किन्हें मिलेगा लाभ

यह बोनस रेलवे के विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:

  • ट्रैक मेंटेनर
  • लोको पायलट
  • ट्रेन मैनेजर (गार्ड)
  • स्टेशन मास्टर
  • पर्यवेक्षक
  • तकनीशियन व तकनीशियन हेल्पर
  • पॉइंट्समैन
  • मंत्रालयिक कर्मचारी
  • अन्य ग्रुप ‘सी’ श्रेणी के कर्मचारी

कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

रेलवे बोनस के साथ ही कैबिनेट ने बुनियादी ढांचे और रोजगार को बढ़ावा देने वाले कई प्रोजेक्ट्स को भी मंज़ूरी दी। कुल 94,916 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स में प्रमुख हैं:

  • बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन: 2,192 करोड़ रुपये
  • बेतिया-साहेबगंज फोरलेन रोड: 3,822 करोड़ रुपये
  • शिपबिल्डिंग और मेरीटाइम डेवलपमेंट: 69,725 करोड़ रुपये

सरकार का मानना है कि इन फैसलों से रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।