
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे पर भावनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक लगभग एक किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने उन पर फूल बरसाए और सड़क के दोनों ओर मौजूद जनता ने हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
रोड शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़कों पर दिखाई दिए। गांधी मैदान पहुंचने के बाद पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “आज, 20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूंगा। 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा। इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा। शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख नीतियों पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।”
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम समुद्री क्षेत्र के विकास और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।