मेरठ: बहू-बेटों ने की ससुर की हत्या, कोल्डड्रिंक में मिलाई नींद की गोलियां और फिर…

4

मेरठ में 30 अगस्त को गुलफाम नामक व्यक्ति का शव उसके घर से बरामद किया गया था। मामले में मृतक की दूसरी पत्नी गुलिस्ता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस की छानबीन के बाद इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि गुलफाम की पहली पत्नी से हुए दोनों बेटों और बहू ने मिलकर उसकी हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के मुताबिक पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश इस हत्या की वजह बनी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।