
वाराणसी, उत्तर प्रदेश – पितृपक्ष के अवसर पर गया जी जाकर पिंडदान और तर्पण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वाराणसी से बिहार के गया जी तक विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह सुविधा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए होगी जो पितृपक्ष के दौरान गया जी की यात्रा करना चाहते हैं। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी और वे सुविधाजनक ढंग से धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित हो पाएंगे।
गौरतलब है कि पितृपक्ष में गया जी का विशेष महत्व होता है और देशभर से हजारों श्रद्धालु यहां पिंडदान और तर्पण के लिए आते हैं।