यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम, डिब्बों में लगेंगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे!

3

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में 4 सीसीटीवी कैमरे और लोकोमोटिव में 6 कैमरे लगाए जाएंगे। डिब्बों के एंट्री पॉइंट और कॉमन एरिया में भी 2 कैमरे लगाए जाएंगे।

ये हाई-स्पीड कैमरे कम रोशनी में भी बेहतरीन क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे, जिससे निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में यह कदम यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और निर्भीक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।