
रामपुर जिले के एक गांव में शादी की पहली रात उस वक्त बड़ा हंगामा मच गया जब दूल्हे ने अपनी नई दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी। दरअसल, शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को चक्कर आ गया था। दूल्हे ने जब यह बात अपने दोस्तों को बताई तो उन्होंने मजाक या शक में उसे प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की सलाह दे डाली।
दूल्हे ने सुहागरात के मौके पर ही दुल्हन को किट थमा दी, जिससे दुल्हन भड़क गई। उसने तुरंत अपने मायके फोन कर भाभी को पूरी बात बताई और ससुराल में ही अपने घरवालों को बुला लिया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर कहासुनी हुई। मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।