ससुर को पता चला जीजा-साली के अफेयर के बारे में, फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया!

3

आंध्र प्रदेश के श्री सत्या साई जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के धर्मावरम क्षेत्र में एक ससुर ने अपने दामाद की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. आरोपी ससुर ने अपने दामाद के सिर को धड़ से अलग कर दिया. मृतक की पहचान विश्वनाथ के रूप में हुई है. आरोपी ससुर का नाम वेंकटारामणप्पा (65) है. दामाद की हत्या करने के लिए ससुर ने अपने एक दोस्त की भी मदद ल

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में धर्मावरम क्षेत्र के डीएसपी हेमंत ने बताया कि वेंकटारामणप्पा ने 20 साल पहले अपनी बड़ी बेटी श्यामला का विवाह विश्वनाथ से कराया था. शादी के कुछ सालों बाद विश्वनाथ का प्रेम संबंध अपनी साली से हो गया. इतना ही नहीं विश्वनाथ ने अपनी साली के साथ अवैध संबंध भी बनाए.