17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news चारधाम यात्रा पर मानसून का असर, केदारनाथ-बदरीनाथ मार्गों पर यात्री रोके गए

चारधाम यात्रा पर मानसून का असर, केदारनाथ-बदरीनाथ मार्गों पर यात्री रोके गए

7

उत्तराखंड में सक्रिय मानसून का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को अस्थायी रूप से रोका है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, केदारनाथ पैदल मार्ग के सभी पड़ावों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। राहत एवं बचाव टीमें हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं ताकि आपदा के समय त्वरित मदद दी जा सके।

इधर, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट के पास पिनौला में चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। इससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए हैं। वहीं ज्योतिर्मठ क्षेत्र में रातभर हुई बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस और बीआरओ की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और मौसम संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। जैसे ही मार्गों की सफाई पूरी होगी, यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।