पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड चार दिन और बढ़ी, एजेंसियों ने की कड़ी पूछताछ

4

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है। हिसार पुलिस ने ज्योति को सुबह 9:30 बजे अदालत में पेश किया था। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बहस चली, जिसके बाद न्यायालय ने पुलिस को चार दिन की और रिमांड दे दी।

पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी पुलिस रिमांड के दौरान सक्रिय रहीं। तीनों एजेंसियों ने पिछले तीन दिनों तक अलग-अलग तरीकों से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कोई केंद्रीय एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं आई, इसलिए सिविल थाना पुलिस ने सेंट्रल जेल में जाकर ज्योति से पूछताछ की।

इन बिंदुओं पर हुई पूछताछ

यूट्यूब चैनल के जरिए ज्योति की गतिविधियाँ

पाकिस्तान की तीन यात्राओं का उद्देश्य और वहां के संपर्क

पहलगाम हमले के बाद बनाया गया वीडियो और उसकी मंशा

यूट्यूब सामग्री के पीछे प्रेरणा और संदिग्ध संवाद

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने इन तमाम पहलुओं को लेकर ज्योति से गहन पूछताछ की।

पिता को नहीं मिलने दिया गया, आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

पेशी के वक्त ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा को कोर्ट में बेटी से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “मेरे पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना है। पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा कोई घर नहीं आ रहा है। रिश्तेदार और पड़ोसी भी दूरी बना चुके हैं।”
फिलहाल, ज्योति की ओर से कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है, जिससे परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।