एजाज़ खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवाद के बंद, अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने के मामले में आयोग ने तलब किया

7

मुंबई – अभिनेता एजाज़ खान का डिजिटल शो ‘हाउस अरेस्ट’ एक नए विवाद में घिर गया है। आरोप है कि यह शो अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और अन्य सामाजिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

एजाज़ खान द्वारा होस्ट किया गया विवादास्पद शो ‘हाउस अरेस्ट’ उल्लू ऐप ने अपनी बोल्ड और विवादास्पद प्रकृति के कारण बंद कर दिया है. प्लेटफॉर्म ने शो के सभी एपिसोड अपने आधिकारिक साइटों से हटा दिए, क्योंकि इसे अश्लील सामग्री और विवादित दृश्यों के लिए ट्रोल किया जा रहा था.

कथित तौर पर, FIR दर्ज की गई और कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज़ खान को 9 मई 2025 के लिये समन भेजा है, ताकि वे अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने के मामले में आयोग के समक्ष पेश हों.