मस्जिदों से एलान- इस्लाम और कश्मीरियत के दुश्मन हैं हमलावर

3

दक्षिण कश्मीर से लेकर उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे नौगाम (कुपवाड़ा) तक मंगलवार की शाम को हर जगह स्थानीय लोगों ने पहलगाम के बैसरन आतंकी हमले की निंदा करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। मस्जिदों में बैसरन हमले की निंदा का एलान हुआ और कहा गया कि हमलावर इस्लाम और कश्मीरियत के दुश्मन हैं। बैसरन हमले के बाद से पूरी वादी में लोगों में रोष है।

पहलगाम के स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शाम को कैंडल मार्च निकाला। इसमें युवा, दुकानदार और होटल मालिक शामिल रहे। यह लोग ‘हम शांति के लिए खड़े हैं’ और ‘पर्यटक हमारे मेहमान हैं’ लिखी तख्तियां लिए हुए थे। पुलवामा, बडगाम, शोपियां, श्रीनगर के अलावा उत्तरी कश्मीर के बारामुला, बांडीपोर और कुपवाड़ा में भी स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च आयोजित किए।