
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की गूंज अब वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है। दुनियाभर के बड़े नेताओं और देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है। अमेरिका, रूस, इजरायल, फ्रांस, इटली, यूक्रेन, अर्जेंटीना और सिंगापुर जैसे देशों ने इस वीभत्स हमले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – भारत के साथ मजबूती से खड़ा है अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द ट्रूथ’ पर लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं!”
इजरायल
पहली औपचारिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया इजरायल से आई। इजरायली दूतावास और फिर विदेश मंत्री गिडोन सार ने ट्वीट कर कहा, “यह हमला बेहद विभत्स है। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ है।”
पुतिन का भारत को पत्र – हम आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाएंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक पत्र भेजा। उन्होंने लिखा, “इस क्रूर अपराध को किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता। हम पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।”
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का शोक संदेश
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “आज भारत में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःख हुआ। इटली भारत सरकार, पीड़ित परिवारों और समस्त भारतीयों के प्रति अपनी निकटता और संवेदना प्रकट करता है।”
यूक्रेन आतंकवाद की निंदा, हम भारत के साथ हैं
यूक्रेन के दूतावास ने बयान जारी कर कहा, “हम इस भयानक हमले से बेहद दुखी हैं। हम स्वयं रोज आतंकी हमलों का सामना करते हैं और जानते हैं कि निर्दोष लोगों की मौत कितनी असहनीय होती है। हम भारत के साथ हैं और हमलावरों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
फ्रांस और अर्जेंटीना ने भी जताया दुख
भारत में फ्रांस के राजदूत ने कहा, “फ्रांस हर परिस्थिति में भारत के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम भारत का समर्थन करते हैं।” वहीं, भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कैसियानो ने कहा, “हम हर प्रकार के आतंकवाद, कट्टरता और अतिवाद की निंदा करते हैं। इस दुख की घड़ी में अर्जेंटीना भारत के साथ है।”
सिंगापुर ने भी जताई चिंता
सिंगापुर के भारत स्थित दूतावास ने बयान जारी कर हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई।
इस हमले ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, वहीं वैश्विक स्तर पर भारत को जो समर्थन मिल रहा है, वह आतंक के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद की इस घिनौनी सोच का समर्थन नहीं करता और भारत के साथ खड़ा है।











