जांबिया एयरपोर्ट पर भारतीय तस्कर गिरफ्तार, 19 करोड़ कैश और 4 करोड़ का सोना बरामद

7

अफ्रीकी देश जांबिया के कैनेथ कौंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2.32 मिलियन डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) की नकदी और 5 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) के सोने की 7 ईंटें बरामद हुई हैं। यह पूरी रकम और सोना वह अपने बैग में छिपाकर दुबई ले जाने की कोशिश कर रहा था।

यह घटना जांबिया की राजधानी लुसाका के कैनेथ कौंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी, जहां 27 साल का युवक दुबई जाने के लिए चेक-इन की प्रक्रिया में शामिल था। जांच के दौरान जांबिया की ड्रग प्रवर्तन आयोग (DEC) को उस पर शक हुआ। जब सुरक्षा अधिकारियों ने उसके बैग की तलाशी ली, तो वे हैरान रह गए।

कैश और सोने से भरे बैग ने उड़ाए होश

तलाशी के दौरान बैग से नोटों की गड्डियां और चमचमाती सोने की ईंटें बरामद हुईं। नोटों को रबर बैंड से कसकर बांधा गया था और बारीकी से छिपाया गया था। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया और सामान को जब्त कर लिया। पकड़े गए सामान की कुल कीमत लगभग 23 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस को अंतरराष्ट्रीय साजिश का शक

ड्रग प्रवर्तन आयोग का मानना है कि यह कोई इकलौती वारदात नहीं, बल्कि किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। अधिकारी इस बात की गहन जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना कहां से आया और इसे दुबई क्यों भेजा जा रहा था। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जांबिया में तस्करी कोई नई बात नहीं

गौरतलब है कि जांबिया में सोने और तांबे (कॉपर) के बड़े भंडार मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद देश की करीब 60 प्रतिशत आबादी गरीबी से जूझ रही है। आर्थिक असमानता और भ्रष्ट तंत्र के चलते यहां सोने की तस्करी आम हो गई है। 2023 में भी मिस्र के पांच नागरिकों को 127 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया था।

इस ताज़ा घटना को जांबिया की अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल तस्करी मामलों में से एक माना जा रहा है। यह न केवल जांबिया के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नेटवर्क किस तरह अफ्रीका से सोना और पैसा तस्करी कर विदेशों तक पहुंचा रहे हैं।