17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news राजस्थान के अनंतजीत सिंह नरुका ने शूटिंग स्केट में जीता स्वर्ण पदक

राजस्थान के अनंतजीत सिंह नरुका ने शूटिंग स्केट में जीता स्वर्ण पदक

56

38 वें राष्ट्रीय खेल के पुरुष वर्ग की शूटिंग स्केट प्रतियोगिता में बुधवार को राजस्थान के अनंतजीत सिंह नरुका ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह गुरों ने रजत और पंजाब के भावतेगा सिंह गिल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

बुधवार को 46 वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर में पुरुष वर्ग की शूटिंग स्केट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें राजस्थान के अनंतजीत सिंह नरुका ने सबसे सटीक निशानेबाजी की। अनंतजीत ने पांच राउंड में कुल 125 में से 122 बार सटीक निशाना लगाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने 60 में से 56 सटीक निशाना लगाकर गोल्ड मेडल जीत लिया।

वहीं छत्तीसगढ़ के परमपाल सिंह गुरों ने 125 में से 117 बार सटीक निशाने लगाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने 60 में से 51 सटीक निशाने लगाए। उन्होंने रजत पदक पर कब्जा किया। जबकि पंजाब के भावतेगा सिंह गिल 125 में से 120 सटीक निशाने लगाकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में उन्होंने 60 में से 42 सटीक निशाने लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।’