मेरिका में राष्ट्रपति पद की जीत में स्विंग स्टेट्स ने बड़ी भूमिका निभाई है। खासकर, पेन्सिलवेलिया में जीत के साथ ही ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की दौड़ की बाजी मार ली। राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार हुई है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी। पीएम मोदी ने ट्रंप को इस जीत की बधाई दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप नेजीत दर्ज कर ली है. इस चुनाव में कई भारतीय मूल के लोगों ने भी जीत का झंडा लहराया है.अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के डेमाक्रेट उम्मीदवार राजा कृष्णमूर्ति की जीत हुई, उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया है.
डेमोक्रेटिक कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल जिले से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने रिपब्लिकन चैलेंजर मार्क राइस को हरा दिया. कृष्णमूर्ति ने पहली बार यूएस कांग्रेस का चुनाव 2016 में जीता था. वह बराक ओबामा के लिए पॉलिसी डायरेक्टर के तौर पर सेवा दे चुके हैं. वर्तमान में वह चीन को लेकर बनी हाउस सेलेक्ट कमेटी का हिस्सा हैं.
डेमोक्रेट सुहास सुब्रमण्यम ने मंगलवार को वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी प्रतिनिधि सीट पर जीत हासिल ली है.
कांग्रेसी अमी बेरा ने 2013 से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कैलिफोर्निया के 6वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, उनका नतीजा अभी सामने नहीं आया है.
डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में रिपब्लिकन चैलेंजर अनीता चेन को हराकर अमेरिकी सदन में दूसरा कार्यकाल हासिल किया है.
भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में फिर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मार्टेल बिविंग्स को 35 प्रतिशत से अधिक अंकों के अंतर से हराया.