नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को छोड़ने वाले तारिक अनवर ने आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने का पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया। राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शरद पवार द्वारा पक्ष लिए जाने के बाद (NCP) के संस्थापक नेताओं में से एक और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।पार्टी छोड़ने के साथ ही अनवर ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। पवार ने राफेल विमान सौदे को लेकर कहा था कि लोगों को सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर कोई संदेह नहीं है। शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने कहा कि राफेल सौदे में पूरी तरह से लिप्त पीएम मोदी अभी तक खुद को पाक साबित नहीं कर पाए हैं। वहीं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयानों से यह साफ हो गया है कि राफेल डील मामले में घोटाला हुआ है।बता दे कि तारिक अनवर एनएसपी के संस्थापक नेताओं में से एक है। शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर ने मिलकर एनसीपी की नींव रखी थी। तारिक अनवर ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। वह भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी रहे। वर्ष 1980 में वह पहली बार कटिहार लोकसभा से निर्वाचित हुए थे। उनका इस तरह इस्तीफा देना पार्टी के लिए झटका है।