कांग्रेस पार्टी की राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद 17 दिसम्बर को होने वाले मुख्यमंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे।कांग्रेस के इन मुख्यमंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कई विपक्षी नेता दिखाई देंगे।
2019 लोकसभा चुनावों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चा मजबूत करने में जुटी कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बिलकुल कर्नाटक की तर्ज पर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
Samajwadi Party (SP) President Akhilesh Yadav and Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati will not participate in the swearing-in ceremonies in Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh today. (file pics) pic.twitter.com/2GbkuXAeOg
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2018
एचडी कुमारस्वामी ने जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उसमें यूपीए के तमाम सहयोगियों के अलावा कई अन्य विपक्षी नेता भी एक मंच पर मौजूद थे। सोमवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौडा, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एचडी कुमार स्वामी सहित कई दूसरे कद्दावर नेता शिरकत करेंगे।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-