अनूप-जसलीन के रिश्ते का बड़ा खुलासा, रिश्ता शारीरिक नहीं आध्यात्मिक है

1

भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू बिगबॉस 12 की सबसे विचित्र जोड़ी थी। अब ये जोड़ी टूट चुकी है क्योंकि अनूप जलोटा को कल रात शो के होस्ट सलमान ने घर से बेदखल कर दिया।

उनके साथ ही कॉमन सदस्य सबा खान भी घर से बाहर हुईं। घर से निकलने के कुछ घंटों बाद अनूप ने घर से जुड़े एक्सपीरियंस, जसलीन के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात की। 

अनूप ने बताया कि उनके और जसलीन के बीच कोई रिश्ता नहीं है। साढ़े तीन साल से जसलीन को डेट करने की बात भी झूठी है। अनूप ने बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने का दावा किया है। स्क्रिप्ट के चलते जसलीन ने शो में बताया कि वो अनूप को 3 साल से डेट कर रही हैं।

‘इसके बाद जसलीन के पिता केसर ने मुझे घर बुलाया। केसर मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझे जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में चलने के लिए मनाया। उनके बार-बार कहने पर मैं तैयार हो गया। शो में जाने से पहले हमने ये तय किया कि हम गुरु शिष्य बनकर घर के अंदर जाएंगे।’

अनूप जलोटा आगे कहते हैं, ‘प्रीमियर से 6 दिन पहले शो के मेकर्स ने जसलीन को बुला लिया। प्रीमियर के दिन हमारी कोई बातचीत नहीं हुई। 15 सितंबर को जब मैं प्रीमियर में पहुंचा तो मैंने शो में बताया कि जसलीन मेरी स्टूडेंट हैं। लेकिन जसलीन ने आकर कहा कि हम दोनों रिलेशनशिप में है।’

‘ये सुनकर मैं भी चौंक गया। शायद 6 दिन पहले मेकर्स ने जसलीन को समझा-बुझाकर कहा होगा कि गुरु-शिष्य रिलेशन से हमारा शो चलेगा नहीं। उनके कहने पर जसलीन ने प्रीमियर पर आकर हमारे रिलेशन की झूठी कहानी बताई। मेरे घरवाले और दोस्त भी हैरान थे। मेरी फैमिली तो जसलीन को जानती तक नहीं है।’

गौरतलब है कि जो पिता इस जोड़ी को ‘बिग बॉस’ की जोड़ी में भेजने के लिए इतनी जुगत लगाई थी वही केसर मथारू शो शुरु होने के बाद मीडिया के सामने कुछ पता न होने की बात कह कर गुस्सा जता रहे थे।

कुछ समय पहले जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा था कि उन्‍हें भी यह सब पता नहीं था और वह यह सब सुनकर आश्‍चर्य में हैं। लेकिन अब जसलीन के पिता का कहना है कि वह इस रिश्‍ते को कभी भी अपनी मंजूरी नहीं देंगे।

एक निजी चैनल से बात करते हुए केसर मथारू ने कहा था, ‘मैं इस रिश्‍ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा। मेरा आशिर्वाद उन्‍हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा।’

केसर मथारू ने बताया कि कैसे उन्‍होंने ही अनूप जलोटा से अपनी बेटी को 3-4 साल पहले मिलवाया था, ताकि वह अपनी गायकी को और भी निखार सके। परिवार को कभी भनक भी नहीं लगी कि इन दोनों में क्‍या पक रहा है।’

अब देखना होगा कि बेटी और पिता के बारे में हुए इस खुलासे के बाद ‘बिग बॉस’ के दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रहती है। वहीं केसर मथारू अपनी बातों के बारे में क्या सफाई पेश करते हैं यह तो वक्त ही बताएगा।

यदि आप भी पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते हैतो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से :-