स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमे हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2018 है।
जनरल/ ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है और SC/ ST के लिए कोई फीस नहीं है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए अपनी फीस भर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। योग्यता: जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और बीएड किया हो. वह आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देखें।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पक होगा. फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल ओवर इंडिया में कहीं भी हो सकती है।