JioFiber Independence Day Offer: Jio के नए लाभों के साथ आजादी के 75 साल पूरे होने का मनाएं जश्न

3

इस 15 अगस्त देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस दिन को आजादी का अमृत महोत्सव के नाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।

इस मुहिम में Reliance Jio भी पीछे नही हैं, जियो अपने यूजर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास तोहफा देते हुए तीन शानदार प्लान बाजार में उतारे हैं. इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने शानदार ऑफर की घोषणा की है।

आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए Jio ने अपने यूजर्स को फ्री डाटा, अनलिमिटेड काॅलिंग समेत कई बेनिफिट्स मुहैया कराने की घोषणा की है. जियो ने 750 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान पेश किया है. इसके तहत यूजर्स को डेली 2GB डाटा और 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री मिलेंगे. साथ ही अनलिमिटेड काॅलिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

कंपनी ने अपने सलाना 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 3,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स देने की भी घोषणा की है. इसके अलावा 2,999 रुपये वालो प्लान में यूजर्स को 2.5BG डेली डाटा, अनलिमिटेड काॅलिंग और 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री मिलेंगे. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, जियो ने 3 अनूठी पहलों के साथ जियो इंडिपेंडेंस डे ऑफर की घोषणा की है जो भारतीयों के लिए जियो डिजिटल लाइफ के रोमांचक नए लाभ लेकर आए हैं। इन पहलों में 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 3000 रुपये के लाभ के साथ ‘जियो फ्रीडम ऑफर’, 750 रुपये में एक विशेष ’90-दिवसीय असीमित योजना’ और पोस्टपेड पर मुफ्त 15-दिवसीय लाभ के साथ एक नई ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ पहल शामिल है।

JioFiber इंडिपेंडेंस-डे ऑफर- ‘हर घर तिरंगा, हर घर JIOFIBER,  लाभ और ऑफ़र

उन सभी नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो एक नया JioFiber कनेक्शन खरीदते हैं – JioFiberPostpaid Entertainment Bonanza प्लान के साथ, 12 अगस्त से 16 अगस्त ’22 के बीच। यह ऑफर नए ग्राहक को सक्रियण के समय चुने गए प्लान के अतिरिक्त 15 दिनों के अतिरिक्त लाभ का हकदार बनाता है।

ये ऑफ़र 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच सभी नए ऑर्डर पर अतिरिक्त 15 दिनों का लाभ होगा। पोस्ट-पेड मनोरंजन बोनान्ज़ा योजनाओं पर नए JioFiber ग्राहक को 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 899 रुपये योजना केवल 6/12 महीने की योजनाओं पर लागू है।