17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पूर्वी रेलवे का 100 % विद्युतिकरण

पूर्वी रेलवे का 100 % विद्युतिकरण

3

भारतीय रेल के सफर में एक नया अध्याय जुड़ गया है पूर्वी रेलवे का 100 फीसदी विद्युतिकरण रेलवे ने कर लिया है । अब पूर्वी रेलवे की 2848 रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रीक इंजन वाली ट्रेनों को चलाया जाएगा । भारतीय रेलवे विद्युत बोर्ड ने दिसंबर 2023 तक सभी बड़ी रेल लाइनों के विद्युतिकरण का लक्ष्य रखा है । अब तक 66 फीसदी बड़ी रेल लाइनों का विद्युतिकरण हो चुका है । 18065 किमी लाइन के विद्युतीकरण के साथ रेलवे ने 2009-2014 की तुलना में 2014-20 के दौरान 371% अधिक विद्युतीकरण का रिकॉर्ड बनाया है । दिसम्बर 2023 तक 28143 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण पूरा करने का लक्ष्य 41500 किमी पहले ही विद्युतीकृत हो चुका है विद्युतिकरण से रेलवे पर डीजल का बोझ कम होना शुरु हो गया है । भारत सरकार की कोशिश पूरे भारत में रेलवे का विद्युतिकरण करने की है । भारत में सबसे ज्यादा डीजल की खपत रेलवे ही करता है जिसका भार भारतीय मुद्रा भण्डार पर पड़ता है। डीजल की सबसे ज्यादा खपत के बावजूद भारत में आम नागरिकों को रेलवे सब्सीडी पर सफर करवाती है । पहली बार भारत में बॉम्बे वीटी और कुर्ला हार्बर के बीच रेलवे ने विद्युतिकरण किया था।