एजेंसी:-धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानभवन की बाउंड्री वॉल पर खालिस्तानी झंडे को लगाने के मामले में SIT को जांच सौंप दी गई है। सीएम ने ये कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा बिल्कुल भी नहीं जाएगा।
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बाउंड्री वॉल पर खालिस्तानी झंडे बंधे पाए गए थे। प्रशासन ने रविवार सुबह को ही इन झंडों को उतरवाया है। कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने भी ये कहा है कि संभव है कि देर रात या फिर सुबह जल्दी ये झंडे लगाए गए हों। उन्होंने ये कहा है कि, विधानसभा के गेट से झंडे निकाल दिए गए हैं। पंजाब का कोई टूरिस्ट भी ऐसा काम को कर सकता है। हम आज केस को भी दर्ज करेंगे।
मामला जब बढ़ा और राजनेता भी इसपर टिप्पणी करने लगे तो एसआईटी को जांच के निर्देश दे दिए गए है। हम आपको बता दें कि विधानसभा के मेन गेट के पास में कुछ पीले रंग के झंडे भी लगे थे। इसके अलावा भी दीवार पर पंजाबी में ‘खालिस्तान’ भी लिखा हुआ था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये कहा है कि, ‘मैं इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा को करता हूं। किसी ने रात के अंधेरे में यह को काम किया है। वह उजाले में सामने आकर दिखाए।’