एजेंसी:-कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कई राज्यों में ही हुए दंगों को लेकर बीजेपी के सरकार पर निशाना साधा हुआ है। उन्होंने कई ही राज्यों में हुए दंगों को अभी इस्लामोफोबिया करार तक दिया है। थरूर ने कहा कि सरकार का यही काम है की राष्ट्र का निर्माण करना, उसे नही की उससे गिराना । उन्होंने इसे बहुत ही शर्मनाक भी बताते हुए ये कहा है कि सरकार ने बहुत बड़ी संख्या में अपने नागरिकों का विश्वास को भी खो दिया है।
शशि थरूर ने एएनआई से बात करते हुए ये कहा है कि ‘दुनिया भर में भारत की छवि गिरती ही जा रही है। मैं विदेश में भी अपने दोस्तों से जो कुछ भी सुनता हूं वह बहुत ही नेगेटिव ही रहता है। हमें अल्पसंख्यक उत्पीड़न और इस्लामोफोबिया से ही इस वक़्त पहचाना जा रहा है। हम एक समय अपने लोकतंत्र और विविधता के लिए ही सम्मान करते थे… भाजपा जिम्मेदार।’
थरूर ने ये भी कहा है कि आगे कहा, ‘सरकार का काम राष्ट्र का निर्माण करना है, उसे गिराना नहीं। इस शर्मनाक आचरण से इस सरकार ने बड़ी संख्या में अपने नागरिकों का विश्वास को भी खो दिया है। दुनियाभर में भारत की छवि इस वक़्त गिर रही है।’