‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ में भाग लेने के लिए पीएम मोदी ने छात्रों से की अपील

0

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया है. शिक्षकों और अभिभावकों से जुड़ने के लिए कहा। इसके साथ ही पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। ट्विट करते हुए लिखा कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। परीक्षा पे चर्चा 2022′ कार्यक्रम भी आ रहा है। पीएम ने कहा व्यक्तिगत रूप से ‘परीक्षा पे चर्चा’ सीखने का एक शानदार अनुभव है। मुझे अपने ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही इससे शिक्षा की दुनिया के उभरते प्रचलनों का पता लगाने का भी अवसर मिलता है।

पीएम ने ट्वीट कर कहा ‘‘परीक्षाओं के साथ-साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम भी निकट आ रहा है। आइए, हम सभी तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा करते हैं और एक बार फिर अपने बहादुर #ExamWarriors, उनके अभि‍भावकों और शिक्षकों से सहयोग करते हैं। मैं आप सभी से इस वर्ष की #PPC2022 के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन लाइव जुड़ने के लिए परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 20 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं।