बिना वैक्सीन लगवाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

2

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा बिना वैक्सीन लगवाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति, अभिभावकों से भी किया आग्रह किया है, सभी अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाए, और कोरोना से बचाव को सुनिश्चित करें।

हरियाणा में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बिना कोरोना रोधी टीका लगवाए स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जब भी स्कूल दुबारा खुलेंगे तब उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन लगवाई होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसकी घोषणा की थी। कोरोना के मामले और बढ़ने पर छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं।