देश के मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। एक प्रशिक्षण कक्षा के दौरान बाल सूखे होने की बात कहते हुए जावेद हबीब महिला के सिर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं। जावेद ने यह हरकत विगत 3 जनवरी को मुजफ्फरनगर में आयेाजित अपने एक सेमिनार में की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
उन्होंने ऐसा लोगों से भरे एक हॉल में सभी के सामने स्टेज पर किया. वह यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘इस थूक में जान है’ इनका मतलब यह है कि अगर पानी की कमी है तो थूक कर भी हेयर कट किया जा सकता है.वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस महिला के बालों पर जावेद ने थूका है. वह बड़ौत की रहने वाली है। बताया गया कि महिला सेमीनार में शामिल हुई थी।
वही उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर सिर पर थूकने का आरोप लगाया है. वहीं महिला ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लेंगी, लेकिन जावेद हबीब से कभी बाल नहीं कटवाएंगी।