हरियाणा: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक मील का पत्थर साबित होगी।

0

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व नई पहलों से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री परिषद में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र को कार्यान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति में खड़े परिवारों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को चिन्हित किया गया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कौशल प्रशिक्षण और रोजगार या स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके ऐसे परिवारों की पारिवारिक आय को 1.80 लाख रुपये तक बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इस दौरान सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार, मजदूरी, कौशल विकास आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रदेश में 25 दिसंबर तक इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को स्वावलंबी बनाना है और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए नई तकनीकों के माध्यम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।