Karva Chauth Special: इन 5 Mehandi Designs से खास बनाएं अपना करवा चौथ
24 अक्टूबर रविवार को प्यार का पर्व करवा चौथ है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। ये व्रत हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है, इसलिए हर सुहागिन इस दिन सजना-सवरना चाहती हैं और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। त्यौहारों पर महिलाओं की सुंदरता को श्रृंगार और अच्छे कपड़ों के साथ-साथ मेंहदी भी चार-चांद लगाती है। इसलिए हम लेकर आए हैं करवा चौथ के पांच सबसे खूबसूरत डिजाइन्स, जिससे करवा चौथ का ये त्योहार आपके लिए और खास बन जाएगा।
ये रहा करवा चौथ का पहला और इस बार का सबसे ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन-
दूसरा डिजाइन- ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को दौगुना कर देगा।
साथ ही मेहंदी के अगले ये दो डिजाइन आपको काफी पसंद आएंगें।
इस साल का चौथा सबसे ट्रेंडिग मेहंदी डिजाइन
ये पांचवा डिजाइन तो आपका दिल ही जीत लेगा।
इस साल के ये सबसे खूबसूरत डिजाइन आपके खास दिन को और भी खास बनाने में मदद करेंगें।