आंदोलन के नाम पर सड़कों पर कब्जा करने पर भड़का #NHRC, चार राज्यों से मांगी रिपोर्ट
देश में पिछले दस महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है। किसान आंदोलनकारी देश के पश्चिमी राज्यों में शहर-शहर, गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैंं कि सरकार 2020 में पास किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लें। किसान आंदोलन जहां किसानों के हक की लड़ाई के लिए मंच बना है, वहीं दूसरी और आम जनता औऱ सरकार के लिए ढ़ेरों मुसीबतें पैदा कर रहा है। अब NHRC ने राज्यों से किसान आंदोलन के बारे में जानकारी मांगी है।
पश्चिमी राज्यों में ना जाने कितने लोग इस आंदोलन से प्रभावित हो रहे हैं। किसान आंदोलन से पंजाब में कारोबार बंद हो गए, दिल्ली-बॉडर्स पर लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसी ही समस्याओं से जुझ रहे कुछ लोगों ने इस आंदोलन के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की है। शिकायत के बाद एनएचआरसी ने हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी की सरकारों से इस आंदोलन को लेकर एक रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। राज्यों को ये रिपोर्ट आयोग को अक्तूबर के मध्य तक सौपनी है।
मानवाधिकार आयोग ने #KisanAndolan को लेकर राज्यों से मांगी रिपोर्ट… कहां-कहां प्रदर्शन हो रहे हैं से लेकर कितने लोगों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है, पूरी रिपोर्ट चार राज्यों को अक्तूबर तक आयोग को भेजनी होगी।#FarmersNotHumanForNHRC #NHRC #FarmerProtest #RakeshTikait pic.twitter.com/OFXGdzy1Cs
— Bharat_gatha (@GathaBharat) September 15, 2021